बालाघाट : लो वोल्टेज बना ग्रामीणों का सिरदर्द, कभी टीवी खराब हो रहा कभी कंप्यूटर


बालाघाट। भरवेली फीडर के अतंर्गत आने वाले ग्राम छोटी कुम्हारी में उपभोक्ताओं को पिछले चार.पांच माह से लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। जिला मुख्यालय के निकट के गांव में विद्युत की इस तरह की समस्या होना चिंतनीय हैं। स्थानीय कर्मचारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया हैं और वे कुछ सुधार करते भी हैं। लेकिन फिर से कुछ ही दिनों में फिर से लो वोल्टेज की समस्या हो जा रही हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कई बार वोल्टेज एक साथ बढ़ जा रहा और कई बार एकदम कम हो जा रहा हैं। वोल्टेज के कम व ज्यादा होने के कारण घर पर बल्ब, टी.व्ही. सहित अन्य उपकरण जल रहे और खराब हो रहे हैं। जिसके कारण उपभोक्ताओं को भारी नुकसान हो रहा हैं। 

ग्रामीणों ने बताया कि बीती देर शाम से फिर वही समस्या के कारण उपभोक्ताओं के घर पर विद्युत प्रदाय नहीं रही या फिर लो वोल्टेज के स्थिति बनी रही। जो कि दूसरे दिन आज 4 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक जारी रही। स्थानीय कर्मचारियों भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों के मुताबिक विद्युत की लो वोल्टेज समस्या के कारण वे घरेलू उपयोग के लिये मोटर पंप प्रारंभ नहीं कर पा रहे हैं। पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। जब उपभोक्ताओं की ओर से बिल भुगतान किया जा रहा हैं तो विद्युत की आपूर्ति को भी सही रखा जाना चाहिए। 

ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय कर्मचारियों द्वारा बताया जा रहा हैं कि ग्राम छोटी कुम्हारी में चिचवाटोला के पास लगे ट्रांसफार्मर खराब हो गया हैं। यहां पर विद्युत तार बांधने के लिये जो क्लीप है, वह खराब हो गई है। जिसके कारण उसमें तार नहीं फंस पा रहा हैं। इसके कारण विद्युत की आपूर्ति कई बार कम व ज्यादा होते रहती हैं। यहां पर विद्युत ट्रांसफार्मर बदलना अति आवश्यक हो गया हैं। ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति कई महीनों से कुछ दिनों के अंतराल में खराब हो रही हैं। 

यह भी बताया जाता हैं कि कुछ स्थानों पर विद्युत तार भी झूल रहे हैं। जिसे भी ठीक किये जाने की जरूरत हैं। आउटसोर्स में जो कर्मचारी सेवा दे रहे हैं, उन्हें इस ओर निर्देशित करने की जरूरत हैं। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने प्रशासन का ध्यानाकर्षित करते हुए विद्युत समस्या से निजात दिलाने हेतु ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने