केंद्र सरकार का बजट आम आदमी और किसानों की आय दो गुना करने वाला बजट : शिवराज



भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के संसद में पेश किए गए बजट को आम आदमी का और किसानों की आय दो गुना करने वाला बजट बताया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, यह आम आदमी का बजट है, जिसमें गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की जिंदगी में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। इस बजट में नई शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है।

चौहान ने आगे कहा, यह किसानों की आय दोगुना करने का बजट है। खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। हाईटेक टेक्नोलॉजी का लाभ किसान को कैसे मिले, इसका मार्ग प्रशस्त किया गया है। प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया गया है। इससे लोगों के साथ धरती का भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए चौहान ने कहा यह नये और समृद्ध, शक्तिशाली व विकसित भारत का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए 35 प्रतिशत से ज्यादा राशि बजट पर बढ़ाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم