सोनभद्र। भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन के दौरान पार्टी के सदर विधायक भूपेश चौबे मंच पर ही कान पकड़ कर उठक बैठक लगाने लग गए।यह दृश्य देख कर एक बार तो सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता स्तब्ध रह गए। लेकिन फिर मंचासीन वरिष्ठ लोगों ने उन्हें रोका और कार्यकर्ताओं ने भी जयकारा लगाकर मामले को सम्भाला।
दरअसल, त्रिदेव सम्मेलन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक पर पांच वर्ष तक पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए असंतोष जताया। जब मामला हद पार करने लगा तो विधायक ने सभी से क्षमा माँगते हुए कान पकड़ कर उठक बैठक लगाना शुरू कर दिया और सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना की।
إرسال تعليق