उमरिया। उमरिया के छोटी पाली के पास हुए भीषण हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरिया और चंदिया के बीच छोटी पाली-दुब्बार में हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहाँ शहडोल से कटनी जा रही एक कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन अगली सीट के ऊपर तक पहुंच गया। इससे सामने बैठे दोनों युवक कार में बुरी तरह से फंस गए और उनकी मृत्यु हो गई। जबकि कार के पिछले हिस्से में बैठे दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि, ये सभी शहडोल स्थित किसी वैवाहिक आयोजन में शामिल होने गए थे। देर रात अपने गृह जिले कटनी जाने के लिए शहडोल से निकले थे। इसी दौरान हाईवे पर स्थित पाली दुब्बार गांव में सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया गया है कि कार बेहद तेज गति से जा रही थी और इसी दौरान अचानक बहक गई। जिसकी वजह से ये दुर्घटना हुई है।
एक टिप्पणी भेजें