भोपाल। अपने प्रदेश को हरा-भरा रखने हर दिन एक पेड़ लगाने के संकल्प के तहत सीएम द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संकल्प के परिपालन में प्रतिदिन पौधा रोपण करते हैं, इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवास परिसर में नारियल का पौधा लगाया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- धार्मिक एवं औषधीय महत्व का नारियल का पौधा आज निवास परिसर में रोपा। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। मैं प्रतिदिन पौधरोपण करता हूं, आप सभी से अपील है कि घर में मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण अवश्य करें।
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, नारियल एक बहुवर्षी एवं एकबीजपत्री पौधा है। इसका तना लम्बा तथा शाखा रहित होता है। धार्मिक अनुष्ठानों में नारियल के फल का विशेष महत्व है। वहीं नारियल फल आयुर्वेद में भी औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है।
एक टिप्पणी भेजें