बालाघाट। 92 वर्ष की उम्र में समाजसेवा का जज्बा लिए हुए वरिष्ठ नागरिक तुलसीराम सेठिया ने जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर वनग्राम पहुंचकर वन विभाग के सहयोग से शिविर आयोजित कर 40 लोगों को कंबल बांटे। उनके पुत्र नेमीचंद सेठिया ने छोटे बच्चों को गर्म कपड़े, स्वेटर और बिस्किट वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के निर्देश पर सेक्टर सुपरवाइजर विंदेप्रसाद, निजाम सिह मरकाम, श्रीमति श्यामा पटले और पूनम आगरे ने इलाज कर दवांईयां दी और कई लोगों को टीका भी लगाया।
इस अवसर पर पत्रकार रफी अंसारी, परिक्षेत्र सहायक राजेश पथिक, वनरक्षक राजकुमार टेकाम, चित्तोड सिंह भोयर, नवीन बिसेन, राकेश पंद्रे, नरेंद्र ठाकरे एवं नरेंद्र धुर्वे, शिक्षक रणधीर बोरकर, अमिताब देशमुख आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें