मध्यप्रदेश : हाथियों के झुंड ने ग्रामीण के घर को तहस-नहस कर दिया, मुआवजे की मांग


डिंडौरी। कान्‍हा से आए हाथियों के दल ने उत्‍पात मचाते हुए एक घर को तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क से जिले में पहुंचे हाथी के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। जनपद समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत फ़िटारी के पोषक ग्राम लमोठी में हाथी के झुंड ने बैगा ग्रामीण के घर को तोड़ फोड़ दिया और घर में रखा अनाज खाने के साथ तहस-नहस कर दिया।

पीड़ित परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ शिकायत लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे, पीड़ित ने बताया- जब घर के लोग सो रहे थे उसी समय हाथी के झुंड ने उनके घर मे तोड़फोड़ कर दीवार गिरा दी। घर में रखा अनाज धान, कोदो, सरसों, गेहूं, मक्का को हाथियों के झुंड ने खाकर नष्ट भी किया है। पीड़ित ने कलेक्टर से मुआवजे की मांग की है।

कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ के अभ्यारण्य से कई हाथी जिले के विकासखंड बजाग होते हुए समनापुर पहुंचे थे। उस दौरान भी हाथियों ने बजाग में फसलों, फलदार पेड़ो सहित ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया था। एक बार फिर हाथियों के झुंड के दस्तक के चलते वन अमला ग्रामीणों को सतर्क करने में जुटा हुआ है।

Post a Comment

أحدث أقدم