जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सागर के निकट जरूआखेड़ा स्टेशन पर गत दिवस अंडर ब्रिज निर्माण के दौरान घटित दुर्घटना में दिवंगत रेल कर्मचारियों के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दुर्घटना के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए एसएसई रेल पथ श्री आरएस मीणा तथा सहायक इंचार्ज श्री सुखराम को रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास के साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, अमितोज बल्लभ, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वयक जीपी सिंह, रामेंद्र पांडे, अभिराम खरे, संजय मनेरिया, मनीष पटेल सहित अनेक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे। शोक सभा में श्री विश्वास ने उक्त दुर्घटना में शहीद हुए कर्मचारियों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने हेतु रेलवे द्वारा समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें