देश में कोरोना के 1421 नये मामले,149 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43019453


नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना के 1421 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43019453 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16187 रह गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 149 और लोगों की मौत के बाद, मृतक संख्या बढ़कर 5,21,004 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,187 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 554 की कमी दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत दर्ज की गई। 

देश में अभी तक 78.69 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 6,20,251 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। देश में अभी तक कुल 4,24,82,262 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 183.20 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم