मेडिकल कॉलेज में आपस में भिड़ गये 2 सीनियर डॉक्टर


हमीरपुर। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब फार्माकॉलेजी विभाग के 2 सीनियर डॉक्टर किसी बात को लेकर अपने कमरे में आपस में ही झगड़ पड़े। आरोप है कि एक दूसरे पर किताबें, स्टिक भी चलीं। इन डॉक्टरों की लड़ाई में वहां पर बैठी महिला चिकित्सक व अन्य स्टाफ भी दंग रह गया। लड़ाई में दोनों डाक्टर लहूलुहान हो गए। एक के सिर पर तो दूसरे की आंख पर चोटें आई हैं। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई। डॉक्टरों की लड़ाई की भनक मिलते ही मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक व स्टाफ असमंजस की स्थिति में आ गए। हर कोई चिकित्सक इस घटना को लेकर मीडिया से बात करने से कतराते रहे। मीडिया के एक दल ने अस्पताल का दौरा किया तो पता चला कि एक डाक्टर ने आज ही अपना कार्यभार संभाला था। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ अभी तक स्पष्ट नहीं है और दोनों घायल डॉक्टर आपस में हुई लड़ाई को लेकर मीडिया से बातचीत करने के लिए कतराते रहे। जब मीडिया ने घायल डॉक्टरों से जानना चाहा कि किस बात को लेकर झगड़ा हुआ तो कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहे थे। चिकित्सकों की आपस की भिड़ंत की बात सुनकर प्रिंसीपल डॉ. सुमन यादव ने तत्काल स्थल का दौरा किया और जानकारी ली। घायल डॉक्टरों का उपचार करने से पहले पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल डॉक्टरों का मेडिकल भी करवाया। स्थिति का जायजा लेने के बाद कुछ अन्य डॉक्टरों ने इस मामले में हस्तक्षेप करके सुलझाने का प्रयास किया तो काफी लंबी जद्दोजहद के बाद दोनों का आखिरकार समझौता करवा दिया। प्रिंसीपल यादव ने स्थिति को देखते हुए डॉ. अभिलाष सूद को इस घटना की जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोनों सिनियर डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। इस संदर्भ में पुलिस ने कहा कि दोनों डॉक्टरों का आपस में समझौता हो गया।

डॉक्टरों का आपस में उलझना खेद की बात : प्रिंसीपल डॉ. सुमन यादव

मेडिकल कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. सुमन यादव ने अपने कार्यालय में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बताया कि दोनों डॉक्टरों का आपस में उलझना बड़े खेद की बात है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभागीय जांच आरंभ कर दी गई है और दोनों का आपस में भी समझौता हो गया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की भविष्य में इस तरह घटना घटित न हो और चिकित्सक सौहार्दपूर्वक माहौल में अपना कार्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post