दिल्ली 2021 में लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी


नई दिल्ली। दिल्ली साल 2021 में लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनकर उभरी। इतना ही नहीं बीते वर्ष सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले विश्व के 50 शहरों में से 35 शहर भारत के थे। स्विस संगठन ‘आईक्यूएयर' की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है। रिपोर्ट मंगलवार को वैश्विक स्तर पर जारी की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में भारत का कोई भी शहर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित वायु गुणवत्ता मानक (पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पीएम-2.5 सांद्रता) पर खरा नहीं उतर सका। रिपोर्ट 117 देशों के 6,475 शहरों की आबोहवा में पीएम-2.5 सूक्ष्म कणों की मौजूदगी से जुड़े डेटा पर आधारित है। इसमें सबसे प्रदूषित राजधानियों की सूची में ढाका (बांग्लादेश) दूसरे, एनजमीना (चाड) तीसरे, दुशांबे (ताजिकिस्तान) चौथे और मस्कट (ओमान) पांचवें स्थान पर है। इसमें कहा गया, 'दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 35 भारत में हैं। देश में पीएम-2.5 का वार्षिक औसत स्तर 2021 में 58.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया।' पीएम-2.5 का वार्षिक औसत स्तर 2019 में लॉकडाउन से पहले के स्तर पर पहुंचा है। 48 फीसदी शहरों में पीएम-2.5 कणों का स्तर डब्ल्यूएचओ के निर्धारित मानक का दस गुना रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم