मुर्गा लड़ाई के कार्यक्रम में बंदूकधारियों के हमले के मामले की जांच करती पुलिस। |
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के पश्चिमी राज्य मिचोआकेन में जिनापेकुआरो के निकट मुर्गा लड़ाई के कार्यक्रम में बंदूकधारियों के हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। जिनापेकुआरो शहर के निकट रविवार देर रात हुए इस हमले में मारे गए लोगों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं।
अभियोजकों ने बताया कि हमलावरों ने हमले की स्पष्ट रूप से पहले से योजना बनाई थी और वे नाश्ता बनाने वाली एक कंपनी के चुराए गए ट्रक के जरिए परिसर में घुसे। ट्रक के वहां पहुंचते ही कई सशस्त्र हमलावर उसमें से निकले और ‘उसी समय इमारत के बाहर खड़ी एक बस को अवरोधक के रूप में इस्तेमाल किया गया, ताकि लोग बच कर नहीं निकल पाएं या मदद न मांग सकें।'
इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों और अन्य आपराधिक गिरोहों के बीच लड़ाई चलती रहती है। ‘इस बात का संकेत है कि आपराधिक समूहों के बीच झगड़े के कारण यह हमला किया गया।'
एक टिप्पणी भेजें