मुस्लिम परिवार ने दुनिया के सबसे बड़े राम मंदिर निर्माण के लिए 2.5 करोड़ की जमीन दान की


पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में विराट रामायण मंदिर निर्माण के लिए एक मुस्लिम परिवार ने साम्प्रदायिक सौहार्द का अविस्मरणीय संदेश देते हुए 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि दान में दी है।

महावीर स्थान ट्रस्ट कमेटी के सचिव किशोर कुणाल ने यहां मीडिया के सामने इश्तियाक अहमद का परिचय देते हुए कहा कि उन्होंने पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया मुहल्ले में विराट रामायण मंदिर निर्माण के लिए 71 डिसमिल (23 कट्ठा) भूमि निःशुल्क भेंट कर सांप्रदायिक सौहार्द की दुर्लभ मिसाल कायम की है। 

उन्होंने बताया कि 270 फुट ऊंचाई, 1080 फुट लंबाई और 540 फुट चौड़ाई वाला प्रस्तावित विराट रामायण मंदिर बन जाने के बाद दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा।

Post a Comment

أحدث أقدم