बैंकॉक। कोरोना महामारी का तीसरा साल शुरू हो चुका है और यह संक्रमण अब तक आधिकारिक रूप से करीब 60 लाख लोगों की जान ले चुका है।
महामारी से करीब 2 साल से बचे प्रशांत महासागर के दूरस्थ द्वीप वायरस के अधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप की चपेट में आ रहे हैं, वहां पर पहली लहर और मौत दर्ज की गई है।
हांगकांग में भी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने के बाद पूरी 75 लाख आबादी की महीने में 3 बार जांच की जा रही है।
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा रविवार दोपहर तक संकलित आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से दुनिया में अब तक 59,97,994 लोगों की मौत हो चुकी है।
पोलैंड, हंगरी, रोमानिया और पूर्वी यूरोपीय देशों में मृत्युदर अधिक है और इन्हीं स्थानों पर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 10 लाख से अधिक शरणार्थी आए हैं। इस इलाके में टीकाकरण की दर भी अपेक्षाकृत कम है, जबकि महामारी के मामलों और इससे मौत की दर अधिक है।
إرسال تعليق