बैतूल। बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 69 पर एक बस में आग लग गयी, लेकिन सभी यात्रियों को वक्त रहते सुरक्षित उतार लिया गया। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे।
शाहपुर पुलिस थाने के निरीक्षक शिवनारायण मुकाती ने बृहस्पतिवार को बताया कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। करीब 60 लोगों को लेकर भोपाल से हैदराबाद जा रही बस में बुधवार रात करीब 10 बजे आग लग गई और धुआं उठने के बाद यात्रियों को बस से उतरने को कहा गया। उन्होंने बताया कि बस और यात्रियों का सामान आग की चपेट में आ गया। दमकल कर्मिकयों ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
إرسال تعليق