लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बेटे की चाह रखने वाले एक शख्स ने गोली मारकर अपनी 7 दिन की बेटी की हत्या कर दी। मुस्लिम बहुल इस रूढ़िवादी देश में बच्चियों की हत्या की यह एक और जघन्य वारदात है। यह घटना रविवार को मियांवाली में हुई, जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का गृह नगर है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस्माइल खराक के अनुसार, संदिग्ध शाहजैब खान ने दो साल पहले मशाल फातिमा से निकाह किया था और उसने एक सप्ताह पहले एक बेटी को जन्म दिया था। ‘लड़की होने की खबर सुनने के बाद खान ने अपनी पत्नी और बेटी को भला बुरा कहना शुरू कर दिया था। इस बच्ची का नाम उसके परिजनों ने जन्नत रखा था।'
फातिमा के हवाले से उन्होंने बताया कि खान बहुत गुस्से में था। उसने कुछ दिन पहले घर छोड़ दिया था और वह अपनी बेटी की हत्या करने के लिए रविवार को ही घर लौटा था।
फातिमा ने कहा, ‘गुस्से से आग बबूला हो कर उसने पहले मुझे पीटा और हमारी बेटी को बद्दुआ दी। बाद में उसने अलमारी से पिस्तौल निकाली और उसके शरीर में गोलियां दाग दी।'
घटना के बाद से खान फरार हो गया है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
إرسال تعليق