मजदूरों के गाँव में मशीनों से कराया जा रहा काम, तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर मनकेड़ी पंचायत की मनमानी


बरगी नगर/जबलपुर। ग्राम पंचायत मनकेड़ी के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी चरम पर है। यहां शासकीय नियम कायदों को धता बताते हुए मेरी मर्जी की तर्ज पर काम किया जा रहा है और मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी रोजगार गारंटी योजना से ग्रामीण गरीब लेबर वर्ग को मिलने वाले कामों पर बट्टा लगाया जा रहा है। सरकार जहां एक और हर गांव के गरीब मजदूर को 100 दिन के रोजगार की बात करती है वहीं दूसरी ओर पंचायत की कुर्सी पर बैठे मातहत जनप्रतिनिधि शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका जीवंत उदाहरण ग्राम पंचायत मनकेड़ी में बखूबी देखने को मिल रहा है। जहां पर तालाब जीर्णोद्धार योजना के नाम पर मशीनों से खुदाई की जा रही है और उस मटेरियल को बाहर अन्य स्थानों पर डंप किया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि पंचायत के काम की आड़ में ग्राम के खनिज को प्राइवेट बाहरी व्यक्तियों को देकर व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि की जा रही है।

एक नजर में 
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मनकेड़ी बरगी नगर के अंतर्गत बसे ग्राम में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की बहुलता है। लगभग 2652 की जनसंख्या वाले इस गांव में अधिकतर गरीब परिवार निवास करते हैं। इस गांव में कुल 172 श्रमिकों के पास जॉब कार्ड उपलब्ध है। जिन्हें अकुशल की श्रेणी में रखा गया है और जो लोग मिस्त्री हैं और कुशल की श्रेणी में आते हैं पर जिनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है। उन्हें भी अकुशल श्रेणी में ही माना जाता है। मतलब इससे यह स्पष्ट है कि गांव में सभी मजदूर वर्ग है। ग्राम के पूर्व जनपद सदस्य विनोद सोनवाने, अजय नेताम, जुगल तिवारी, योगेंद्र सोनी और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में गरीब मजदूर वर्ग ज्यादा है और गांव में रोजगार गारंटी के काम ना के बराबर ही होते हैं। अधिकतर ग्रामीणों को पलायन करके अन्यत्र जिलों तथा अन्यत्र प्रदेशों में हर साल जाना पड़ता है। सरपंच अगर चाहे तो यह पलायन रुक सकता है और ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार के अवसर मिल सकते हैं पर सरपंच की मनमानी और निजी स्वार्थों के कारण इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। 

अभी होना था यह काम 
जानकारी के मुताबिक अभी वर्तमान में मराठी मोहल्ला से लगा हुआ खेत तालाब में 14,000 रुपए का काम रेता मोहल्ला लिंक रोड के बगल से लगा प्राकृतिक गड्ढा नुमा तालाब में 14000 तथा दुर्गा मंदिर के बाजू से लगे मनकेड़ी निस्तारी तालाब में लगभग 61000 का काम रोजगार गारंटी से स्वीकृत किया गया है जो किया जाना शेष है। सरपंच ने अपनी मनमानी करते हुए बिना कोई लेबर लगाए मशीनों से काम भी चालू कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी लगी तब मौके पर जाकर मशीनों से काम बंद कराया गय। 

इनका कहना है
इस बारे में मुझे वहां बुलाया गया था मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई। सब काम सरपंच के मन के मुताबिक हो रहा है। उनके द्वारा कराया जा रहा काम मेरी समझ के परे है। इस बारे में सरपंच ही पूरी जानकारी दे पाएंगे। 
रोहिणी झारिया, ग्राम रोजगार सहायक, मनकेड़ी, बरगी नगर
मनकेड़ी तालाब जीर्णोद्धार कार्य के अंतर्गत रेता मोहल्ला में सिंचाई विभाग लिंक रोड के बाजू वाले तालाब नुमा गड्ढे जिस स्थान पर पानी भरता है। वहां के कटाव वाले स्थान पर लेबर लगाकर सिर्फ मिट्टी डालना है। जिससे बरसात का पानी ज्यादा समय तक वहां ठहर सके सिर्फ सुधार कार्य किया जाना है। जिससे वह व्यवस्थित हो सके। सिर्फ 14000 रुपए का काम होना है जो सिर्फ रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लेबर से कराया जाना है। मशीनों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है पंचायत द्वारा अगर मशीनों का उपयोग किया जा रहा है तो यह बिल्कुल गलत है। मैं उसकी जांच करवा कर ठोस कार्रवाई करवाऊंग। 
मनोज हल्दकार, उपयंत्री, जनपद पंचायत जबलपुर  
मनकेड़ी तालाब में बरसात के पानी को रोकने के लिए जीर्णोद्धार का थोड़ा सा काम लेबर द्वारा रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कराया जाना था। जिससे पानी का बहाव रुक सके। सरपंच द्वारा अपने मन से कब काम चालू कर दिया गया। मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई।
सुधा नायर, सचिव, ग्राम पंचायत मनकेडी, बरगी नगर
इस संबंध में हमने मनकेड़ी सरपंच महेंद्र सिंह ठाकुर से बात करने का प्रयास किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

Post a Comment

أحدث أقدم