बालाघाट : राजा भोज वार्षिक उत्सव में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

अतिथियों ने राजा भोज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर डाला प्रकाश




भरवेली। राजा भोज क्षत्रिय पंवार समाज सोसायटी द्वारा चक्रवर्ती राजा भोज वार्षिक उत्सव का आयोजन भरवेली में किया गया था। जिसमें भरवेली सहित समीपस्थ ग्राम अमेडा, भानपर, सुरवाही, रट्टा, मानेगांव, हीरापुर, ऑवलाझरी, कोल्हवा, मंझारा, जरेरा, आगरवाड़ा के स्वजातीय बंधुओं को उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में समाज के ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं, जिन्होंने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा 2021 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया गया है, उन्हें आयोजन के दौरान अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में अपनी समाज के लोकहित में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान अतिथि सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व विधायक मधु भगत, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जिलाध्यक्ष खीरसागर पारधी और राज हरिनखेड़े ने चक्रवर्ती सम्राट राजा भोज की विशेषताओं, योग्यता, विद्धता, बुद्धिमता एवं उनकी कृतियों, धरोहरों एवं कुशल प्रशासक होने पर विस्तृत प्रकाश डाला और समाज में भाई चारा बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने समाज संगठन के महत्व पर जोर देते हुए आयोजन की सराहना की। क्षत्रिय पंवार समाज अध्यक्ष ईशुलाल दयाराम बिसेन ने आयोजन और सामाजिक बंधुओं की संगठित शक्ति पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन ईश्वरी प्रसाद पटले एवं अनिल बिसेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्यामलाल बिसेन, राजेन्द्र पटले, बलराम ठाकरे, सरवन राहंगडाले, शिवा टेंभरे, रमेश बिसेन, महेश ठाकरे, शोभेलाल बिसेन, सामाजिक युवा बसंत चौधरी, नवीन चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, सुधीर चौधरी, जागेश पटले, मुकुन्द तुरकर सहित सभी सदस्य का सराहनीय योगदान रहा।  

Post a Comment

और नया पुराने