बरगी नगर : सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल के छटवें दिन शहपुरा मंडी अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन


बरगी नगर/जबलपुर। सहकारी समिति के हड़ताल पर सभी कर्मचारियों द्वारा भाजपा हो या कांग्रेस सभी को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की रही है। इसी क्रम में आज छठवें दिन भी तहसील बरगी के सामने शाखा गोहलपुर व बरेला सहकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

जिसमें वेतन विसंगति को दूर किया जाए और कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने शहपुरा मंडी अध्यक्ष नीरज सिंह को ज्ञापन दिया।  जिसमें श्री सिंह ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि मैं आपकी जायज मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र द्वारा प्रस्तुत करूँगा। 

अध्यक्ष सुबोध शर्मा, सतीश अवस्थी, कोषाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, संरक्षक भारत पटेल, बालमुकुंद व्यास, संग़ठन मंत्री अनिल पटेल, गजेन्द्र यादव, सचिव अमित डेहरिया, बेनी पटेल, प्रचार मंत्री मनीष व्यास, कृष्ण कुमार पटेल, कनिष्ठ विक्रेता प्रिंस जारोलिया, यश विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम डेहरिया, संदीप मार्को, गोविंद उइके, ऑपरेटर विवेक केवट, मुकेश विश्वकर्मा, राजकुमार, प्रियांश जारोलिया, चौकीदार लक्षण झारिया एवं समस्त कर्मचारी लगातार छठवें दिन भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم