खाने में लहसुन और प्याज डालने पर सास ने की, पुलिस से की, बहू की शिकायत


नई दिल्ली। दिल्ली से सटे नोएडा में बहू ने खाने में लहसुन और प्याज डाला तो 80 वर्षीय सास ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 20 की है। सास का आरोप है कि बहू बिना स्नान किए घर में बने मंदिर को छूती है और रसोई में जूठा खाना रखती है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-17 निवासी बनारसी देवी ने बताया कि इस समय वह बहू और बेटे के साथ भेल कालोनी में रहती हैं। महिला ने बताया कि उनके बेटे और बहू की मुलाकात जीवन साथी डॉट कॉम पर हुई। दोस्ती के बाद मध्यप्रदेश निवासी हर्षिका ने पवन से दो साल पहले शादी कर ली। 

बनारसी देवी का आरोप है कि बहू उसको बेटे की गैरमौजूदगी में मारती है, और चिढ़ाने के लिए खाने में लहसुन और प्याज डालती है। महिला ने बताया कि बीते साल फरवरी में वह घर से बाहर थीं, इस दौरान बहू ने आलमारी में रखे 50 ग्राम सोने के आभूषण और 20 हजार की नकदी निकाल ली। आरोप है कि लौटने के बाद जब महिला ने इसका विरोध किया तो बहू ने धक्का देकर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान बहू ने जान से मारने की धमकी भी दी। 

इससे पहले भी महिला पुलिस से कई बार शिकायत कर चुकी है। महिला का बेटा भेल में अधिकारी बताया जा रहा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم