बालाघाट : जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्यायें


बालाघाट। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, श्रीमती आयुषी जैन ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्यायें लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करने के दिये। जनसुनवाई में कुल 51 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे।

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
जनसुनवाई में लालबर्रा तहसील के ग्राम पाथरी का सुनील वासनिक शिकायत लेकर आया था कि ग्राम पाथरी के ही सोनू दत्त, त्रिलोक पारधी एवं ग्राम नंगाटोला के ढेलू आदिवासी एवं शैलू बोरकर ने 09 मार्च 2022 को ग्राम नंगाटोला में उससे बुरी तरह से मारपीट कर मरणासन स्थिति में छोड़ गये थे। नागपुर में उपचार के बाद उसकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ है और अभी वह बालाघाट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है। इस प्रकरण में वारासिवनी थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण हमलावरों उसे पुन: जान से मारने की धमकी दे रहे है। अत: आरोपियों पर शीघ्र कड़ी कार्यवाही की जाये।

आवास योजना के लिए मांग रहे 20 हजार रुपये 
जनसुनवाई में किरनापुर तहसील के ग्राम बोरगांव की भुलन बाई शिकायत लेकर आयी थी कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में 94 नंबर पर था। ग्राम रोजगार सहायक रामकृष्ण रिनायत द्वारा उससे 20 हजार रुपये की मांग की गई थी। लेकिन यह मांग पूरी नहीं करने के कारण आवास योजना की सूची से उसका नाम विलोपित कर दिया गया है और आवास प्लस सूची में 79 नंबर की दुर्गेश्वरी पति योगेश्वर को आवास योजना का लाभ दिया गया है। अत: ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। 

जनसुनवाई में वनग्राम लौगुर की संगीता बिसेन प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए भूखंड उपलब्ध कराने की मांग लेकर आयी थी।

किरनापुर तहसील के ग्राम भालवा का कृष्णराज पटले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। उसका कहना था कि उसका मकान जर्जर हो गया है जिसके कारण उसे मकान की सख्त जरूरत है। ग्राम सुसवा की उमेदलाल खोब्रागड़े भी ऐसी ही शिकायत लेकर आया था।

बदला जाये ट्रांसफार्मर 
लांजी तहसील के ग्राम सिंगोला-नाका के ग्रामीण एवं किसान शिकायत लेकर आये थे कि उनके गांव में लगा 100 एचपी का ट्रांसफार्मर लोड अधिक होने के कारण बार-बार जल जाता है। जिससे घरेलू एवं खेती के उपयोग के लिए बिजली की समस्या हो जाती है। अत: उनके गांव के ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदला जाये।

ग्राम पंचायत भरवेली में अनियमिततायें
ग्राम भरवेली का पंचायत सदस्य हरिराम गराड़े शिकायत लेकर आया था कि ग्राम पंचायत भरवेली के सचिव सेवकराम खरोले द्वारा पंचायत के लिए 02 लाख 80 हजार रुपये का कचरा वाहन क्रय किया गया है। जबकि वर्तमान बाजार भाव के अनुसार इस कचरा वाहन की कीमत लगभग 01 लाख 80 हजार रुपये है। इस प्रकार सचिव द्वारा शासकीय राशि का गबन किया गया है। सचिव द्वारा पंचायत में अन्य अनियमिततायें भी की जा रही हैं, जिसकी जांच की जाये। 

फसल की क्षतिपूर्ति नहीं मिली 
ग्राम पिपरिया-भांडी का किसान चित्तुलाल भगत शिकायत लेकर आया था कि जंगली जानवर उसके खेत की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन उसे फसल की क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिल रही है। 

वार्ड नंबर-16 बालाघाट का ओमकार लाल पंडेल शिकायत लेकर आया था कि वह 78 साल का पेंशनर व्यक्ति है और उसके द्वारा सहारा बैंक बालाघाट में पुत्र एवं पुत्री के विवाह के लिए राशि जमा किया था। उसे सहारा बैंक से 03 लाख 32 हजार 540 रुपये की राशि लेना है। लेकिन सहारा बैंक के मेनेजर द्वारा यह राशि लौटाई नहीं जा रही है। अत: उसे यह राशि शीघ्र प्रदान की जाये। 

नल-जल योजना को चालू कराया जाये
ग्राम पेंडरई का पीएल मुहारे शिकायत लेकर आया था कि उनके गांव की नल-जल योजना बंद होने के कारण गांव में पेयजल की समस्या हो रही है। अत: नल-जल योजना को शीघ्र चालू कराया जाये।

नल-जल योजना में अनियमितता
वारासिवनी तहसील के ग्राम उमरवाड़ा के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि उनके गांव में वर्ष 2020-21 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल योजना बनाई गई है। लेकिन इस योजना का कार्य निम्न स्तर का है और इसमें बहुत अनियमितता की गई है, जिसके कारण गांव में पेयजल का संकट पैदा हो गया है। अत: इसकी जांच की दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाये। 

आवास योजना की सूची से पात्र लोगों का नाम गायब 
वारासिवनी तहसील के ग्राम बोदलकसा के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि सहायक सचिव द्वारा आवास योजना की सूची से पात्र लोगों के नाम काटकर अन्य लोगों को लाभ पहुंचाया गया है और सूची में नाम जोड़ने के लिए उसके द्वारा पैसों की मांग की जर रही है। अत: सहायक सचिव आनंदराव मरठे का अन्यत्र स्थानांतरण किया जाये। वार्ड नंबर-15 बैहर का संतोष उईके उसके पिता उदलसिंह उईके की कोविड से मृत्यु हो जाने पर 08 माह पूर्व आवेदन करने के बाद भी अब तक सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था।

Post a Comment

और नया पुराने