पंजाब में राज्यसभा के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

हरभजन, रावव चड्ढा, अशोक मित्तल, संदीप पाठक और संजीव अरोड़ा बने राज्यसभा सांसद

चंडीगढ़। पंजाब में आम आम आदमी पार्टी का जलवा कायम है। विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राज्य सभा के चुनाव में पार्टी के पांचों उम्मीदवारों को निर्विरोध रूप से विजेता घोषित कर दिया गया है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से और दिल्ली के पूर्व विधायक और आप नेता राघव चड्ढा अब राज्य सभा के सदस्य बन गए हैं। 

पंजाब विधानसभा के सचिव सुरिंदर पाल ने गुरुवार को कहा, कुल 5 नामांकन दाखिल किए गए - ये सभी आम आदमी पार्टी (आप) के थे। आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी, कोई नाम वापस नहीं लिया गया। इसलिए, सभी पांचों को (राज्यसभा के लिए) निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है। 

मालूम हो कि आप ने 31 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी नेता राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया था। नामांकन वापसी के लिए बृहस्पतिवार आखिरी दिन था।

निर्वाचन अधिकारी सुरिंदर पाल ने कहा कि सभी पांच उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पंजाब से किसी और राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार नहीं उतारा था। पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींढसा (एसएडी), नरेश गुजराल (एसएडी), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) और श्वेत मलिक (बीजेपी) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

हाल ही में राज्य में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई है। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 117 में से 92 सीटों में जीती हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने