कांग्रेस : पांच राज्यों में हार की वजह तलाशेंगे कांग्रेस के नेता


नई दिल्ली। कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारणों की जांच के लिए पांच महासचिव नियुक्त किए हैं, जो हार के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न नेताओं से बातचीत करेंगे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नामों को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्रीमती रजनी पाटिल को गोवा, जयराम रमेश को मणिपुर, अजय माकन को पंजाब, अविनाश पांडे को उत्तराखंड और जितेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश भेजा है और कहा है कि वहां विधायक का चुनाव लड़ने वाली पार्टी के उम्मीदवारों के साथ ही अन्य नेताओं से बातचीत करें और हार के कारणों के साथ ही चुनाव के बाद की स्थिति का जायजा लें।

Post a Comment

और नया पुराने