महंगाई की मार के कारण कम वेतन में परिवार का गुजारा मुश्किल
बरगी नगर/जबलपुर l म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर लगातार चौथे दिन भी कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए धरना स्थल पर डटे रहे l
2 सूत्रीय मांग - वेतन विसंगति को दूर किया जाए और कर्मचारियों को नियमित किया जाए को लेकर आज सभी कर्मचारियों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष मांगी लाल मरावी व बरगी विधायक संजय यादव को ज्ञापन दिया। जिसमें विधायक ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि आपकी जायज मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करूंगा व विधानसभा में भी प्रश्न करुंगा।
संघ के अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने बताया कि हमारे सभी कर्मचारी का वेतन 8400 व कोरोना काल में मृत हो चुके कर्मचारी के परिवार में अनुकम्पा नियुक्त विक्रेताओं को व कनिष्ठ नये विक्रेताओं को मात्र 6 हजार रुपए मिलते हैं। जबकि हम सभी शासन की इतनी बड़ी योजना जिससे जन जन का भरण पोषण होता है। उसी योजना को संचालित करने वाले हम कर्मचारियों के परिवार का भरण पोषण इतनी कम वेतन में नहीं हो सकता।
संघ के संरक्षक भारत पटेल ने कहा कि हम शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालित तो करते हैं पर आज तक हम कर्मचारी शासकीय कर्मचारी नहीं माने जाते।
जान हथेली पर रखकर बांटा राशन - कोरोना काल में राशन वितरण करते हुए कोरोना से मृत हुए विक्रेता सत्येंद्र जारोलिया के बेटे प्रिंस जारोलिया व राकेश विश्वकर्मा के पुत्र यश विश्वकर्मा ने कहा कि मैं इतनी कम वेतन से अपने परिवार का भरण-पोषण करूं या भाई को अच्छी शिक्षा दिलाउं ।
सभी कर्मचारियों ने प्रेस के माध्यम से शासन से निवेदन किये कि जिस प्रकार अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की पीड़ा को आप सुनते हो, उसी प्रकार हम भी आपके ही कर्मचारी हैं हमारी भी पीड़ा सुनिये।
जिसमें महासचिव सुरेश सोनी, अध्यक्ष सुबोध शर्मा, सतीश अवस्थी, उपाध्यक्ष रामजी पटेल, नीरज शिवहरे, संरक्षक भारत पटेल, बालमुकुंद व्यास, संग़ठन मंत्री अनिल पटेल, कुंवर लाल डेहरिया गजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, बद्रीप्रसाद पटेल, सचिव जितेन्द्र गोस्वामी, प्रचार मंत्री मनीष व्यास, कृष्ण कुमार पटेल, प्रदीपधर बड़गैया, लालजी खरे, दिनेश कुमार साहू, अभय पांडेय, प्रिंस जारोलिया, यश विश्वकर्मा, विजय साहू, कनिष्ठ विक्रेता अमित डेहरिया, पुरुषोत्तम डेहरिया, नीरज साहू, संदीप मार्को, गोविंद उइके, ऑपरेटर सतेंद्र लोधी, मुकेश विश्वकर्मा,, चौकीदार लक्षण झारिया और समस्त कर्मचारी लगातार चौथे दिन भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें