साहू समाज ने बरगी में हर्षोल्लास से मनाई गई माँ कर्मा जयंती


बरगी नगर/जबलपुर। ग्राम बरगी में साहू समाज ने कर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। कार्यक्रम के शुभारंभ में साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष रवि किरण साहू ने  हेलीकाप्टर से कलश में माँ नर्मदा का जल और माता कर्मा की पालकी लायी गयी। 

एवम पूरे ग्राम का हेलीकाप्टर से भ्रमण करते हुए मंदिर पर पुष्प वर्षा की गई।  

कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि बरगी विधायक संजय यादव, मंडी अध्यक्ष नीरज सिंह, शिव पटेल, महंत दयानद गिरी, सरपंच संतोष सिंह परिहार, आरती साहू व समाज के प्रमुख लोगों का स्वागत, भोला साहू, हरि साहू, प्रेमी साहू, कृष्णा साहू, रज्जन साहू, महेंद्र साहू आदि ने किया गया। इस अवसर पर समाज के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। 

कार्यक्रम का संचालन एड. अर्जुन साहू ने किया ।

Post a Comment

أحدث أقدم