बालाघाट : शिविर युवाओं में सेवाभाव, नेतृत्व करने की भावना का विकास

मुरझड़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

वारासिवनी। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ इकाई के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय, बालाघाट इकाई की 7 दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन ग्राम पंचायत मुरझड़ में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. कृष्णा पराते व विशेष अतिथि के रूप में ग्राम मुरझड़ के सरपंच मनोज गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय, बालाघाट के अधिष्ठाता, डॉं. एन.के. बिसेन ने की।

कार्यक्रम अधिकारी डॉं. शैलेन्द्र भलावे ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर की 7 मार्च से प्रारंभ हुआ था। कार्यक्रम में  अतिथियों ने  दीप प्रज्जवलित कर युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिविर की गतिविधियों को बताया गया। 
    
प्रो. कृष्णा पराते ने सभी स्वयंसेवकों को कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर युवाओं में सेवाभाव, बौध्दिक विकास व नेतृत्व करने की भावना को प्रेरित करता है। ग्राम मुरझड़ के सरपंच मनोज गौतम ने कहा कि युवाओं का ग्रामीण व विपरीत परिस्थितियों का सामना कैसे करे, कैसे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करे, यह सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों के माध्यम से सिखने को मिलता है। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉं. एन.के. बिसेन ने सभी स्वयंसेवकों से कहा कि महाविद्यालय की शिक्षा के साथ-साथ समाज व देश के प्रति अपना कर्तव्य व पूर्ण रूप से समर्पित निष्ठा से राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान की झलक दिखती  है।

स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण जनों के मध्य शिक्षा स्वच्छता व स्वास्थ जागरूकता के प्रति अलख जगाने का प्रयास किया गया।  कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों को पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय से डॉं. रामकृष्ण सिंह सोलंकी, डॉं. विक्रम सिंह गौर, डॉं. सुनील कुमार रजक, अतुल पाण्डे, शैलेष सोनी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم