केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, देवेंद्र यादव सहित ले बड़े नेताओं पर गिर सकती है गाज।
नई दिल्ली। हाल में विधानसभा चुनावों में शर्मनाक पराजय और कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तीखे सवालों का सामना करने के बाद सोनिया गांधी ने आनन फानन में कड़े फैसले लेने की शुरुआत कर दी है। हैरानी की बात यह है कि सभी फैसलों से सोनिया ने राहुल गांधी को अलग रखा है। इसी क्रम में बुधवार को सोनिया ने पंजाब से पार्टी के सांसदों के साथ लंबी चर्चा की।
पंजाब में टिकटों को बेचने जैसे आरोप आए सामने
सूत्र बताते हैं कि इन सांसदों ने प्रदेश के चुनाव प्रभारी अजय माकन तथा हरीश चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोनिया को टिकटों को बेचने जैसे आरोपों की जानकारी दी। पार्टी के सांसद जसवीर गिल ने दावा किया कि वह टिकटों के बेचने के सबूत सामने रख सकते हैं।
सोनिया की हिदायत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू, अजय कुमार लल्लू जैसे पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के इस्तीफे हो चुके हैं। हालांकि लगता है कि अब बात यहीं रुकने वाली नहीं है। पार्टी के अति विश्वस्त सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्तर से लेकर राज्यों तक भारी फेरबदल की तैयारी शुरू हो गयी है।
राहुल के करीबी नेताओं की होगी छुट्टी !
इस सूत्र का दावा था कि संघठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, महासचिव रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, देवेंद्र यादव सहित अनेक बड़े नेताओं को उनके पदों से हटाने की तैयारी है। यह सभी राहुल के करीबी माने जाते हैं।
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात सहित दूसरे राज्यों में भी सोनिया बदलाव की तैयारी कर रहीं हैं। ऐसे प्रदेश अध्यक्ष जिनको लेकर अब तक शिकायतें मिली हैं, उनको बदल कर नये नेताओं को जिम्मेदारी दिये जाने की चर्चा है।
पंजाब सहित यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पंजाब में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने में नाकाम रही। वहीं, यूपी में उसे केवल दो सीट आई। पंजाब में कांग्रेस को केवल 18 सीट मिली। गोवा में भी कांग्रेस को बड़ी उम्मीद थी पर भाजपा बहुमत के ज्यादा करीब पहुंची और सरकार बनाने की तैयारी में है।
إرسال تعليق