उत्तराखंड में वन्य जीवों के संरक्षण बेहतर होने से बाघों के कुनबे में वृद्धि


ऋषिकेश। उत्तराखंड में चल रही बाघों की गिनती में उनकी संख्या बढने के संकेत मिले हैं।

बाघों को सँख्या कॉर्बेट व राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ ही क्षेत्रीय वन प्रभागों में भी बढने का संकेत है।

हालांकि, इस बारे में उत्तराखंड ​वन विभाग के प्रमुख विनोद कुमार सिंघल ने कहा कि बाघों की गणना एक गोपनीय प्रकिया है इसलिए कोई पूर्वानुमान साझा नहीं किया जा सकता।

लेकिन, साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वन व वन्य जीवों के संरक्षण के स्तर की गुणवत्ता बेहतर होने की वजह से यहाँ बाघों के कुनबे में निरंतर वृद्धि दर्ज हो रही है।

उन्होंने कहा कि बाघों के जंगलों के नए वासस्थलों में आने के कारण उनकी निगरानी व सुरक्षा तथा अन्य समस्याओं से निपटना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।

Post a Comment

और नया पुराने