बरगी नगर/जबलपुर। अपनी मांगों को लेकर तहसील बरगी के सामने शाखा गोहलपुर व बरेला प्रभारी प्रबन्धक, सहा. प्रबन्धक, विक्रेता, कनिष्ठ विक्रेता, ऑपरेटर और चौकीदार ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
सहकारिता मंत्री की घोषणा के अनुसार संस्था के समस्त कर्मचारियों को नियमित वेतनमान दिए जाने के निर्देश दिये गए थे। परंतु प्रशासन द्वारा सेवा नियम अनुसार वेतन दिए जाने के आदेश जारी किए गए जो न्यायोचित नहीं हैं इसी प्रकार बैंक केडर भर्ती से संस्थाओं के कर्मचारी को प्रदेश स्तर पर भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता एवं नियमों में शिथिलता करते हुए भर्ती की जाये।
सहकारिता मंत्री की घोषणानुसार संस्था के समस्त कर्मचारी को शासकीय कर्मचारी की भाँति वेतन (वेतनमान) सेवानियम में पूर्व में जो उल्लेखित है जारी किया जाये।
कर्मचारी संघ के द्वारा अवगत कराया गया है कि मांग पूरी होने तक प्रदेश के लगभग 59000 कर्मचारी कलमबंद आंदोलन, धरना प्रदर्शन, घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।
आज समस्त कर्मचारियों द्वारा तहसीली बरगी, थाना बरगी, ग्राम पंचायत बरगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बरगी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें म.प्र. महासचिव सुरेश सोनी, जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष तीरथ मिश्रा, गोहलपुर शाखा अध्यक्ष सुबोध शर्मा, उपाध्यक्ष नीरज शिवहरे, संरक्षक बालमुकुंद व्यास, संग़ठन मंत्री अनिल पटेल, कुँवरलाल डेहरिया, कोषाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, शाखा बरेला अध्यक्ष सतीश अवस्थी, ऋषि यादव, ब्रजकिशोर उपाध्याय, विक्रेता यश विश्वकर्मा, प्रिंश जिरोलिया, कनिष्ठ विक्रेता अमित डेहरिया,पुरुषोत्तम डेहरिया, नीरज साहू,संदीप मार्को, गोविंद उइके, सपना जायसवाल, ऑपरेटर सतेंद्र लोधी, मुकेश विश्वकर्मा, वन समिति विक्रेता सुकरत मरावी, बेनीप्रसाद आर्मो, चौकीदार राजकुमार रजक, लक्ष्मण झरिया और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें