भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए पंजाब में लागू होगा दिल्ली वाला मॉडल !


चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने के बाद भगवंत मान एक्शन में हैं। उन्होंने गुरुवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी। इसके जरिए राज्य के लोग किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत वाटसेप के जरिए कर सकेंगे। भगवंत मान ने कहा कि ये हेल्पलाइन नंबर 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर लॉन्च की जाएगी। 

भगवंत मान ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, '23 मार्च को शहीद दिवस पर मैं हेल्पाइन शुरू करूंगा, जो मेरा व्यक्तिगत वाटसेप नंबर होगा। पंजाब में अगर आपसे कोई रिश्वत मांगता है, मना मत करो, उसका एक वीडियो या ऑडियो बना लो और उसे मेरे नंबर पर भेज दो। मेरा कार्यालय इसके बाद इस बारे में जांच करेगा। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।' इससे पहले दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी सत्ता में आने के बाद ऐसी ही घोषणा की थी।

भगवंत मान ने बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद चंडीगढ़ में पंजाब सिविल सचिवालय में अपना पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली। मुख्यमंत्री ने सिविल सचिवालय में पंजाब पुलिस की 82वीं बटालियन से गार्ड ऑफ ऑनर लिया। मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और पुलिस महानिदेशक वी के भवरा समेत वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर मान का स्वागत किया। 

अपना पदभार संभालने के बाद मान ने अधिकारियों और कर्मचारियों को एक संक्षिप्त लेकिन स्पष्ट संदेश में कहा कि राज्य के लोगों ने एक ऐतिहासिक जनादेश दिया है और उनकी सरकार जनहितैषी नीतियों के लिए काम करेगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, मान ने यह भी आश्वासन दिया कि अधिकारी और कर्मचारी लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने