मध्य प्रदेश : पचमढ़ी में शिवराज मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक में होगी अगले चुनाव की चिंता


भोपाल। मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में इसी माह के अंत में शिवराज मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक होने वाली है। इस बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं पर मंथन होगा और आगामी समय के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किए जाएंगे, क्योंकि अगले साल 2023 में विधानसभा के चुनाव जो होने वाले हैं।

शिवराज सरकार के मंत्रि-मंडल की चिंतन बैठक 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में होने वाली है। यह बैठक कई लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि आगामी समय में नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव हो सकते हैं, वहीं लगभग डेढ़ साल बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होना है। इस बैठक में सरकार की योजनाओं की वास्तविक स्थिति क्या है, उनमें किस तरह के प्रयास किए जाने की जरुरत है, साथ ही आगामी किन योजनाओं पर जोर दिया जाए। इन सब विषयों पर दो दिनों तक मंथन होने वाला है।

राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री भपेंद्र सिंह ने बताया कि चिंतन बैठक में शामिल होने के लिये 25 मार्च की शाम सभी मंत्री बस से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे। चिंतन बैठक 26 मार्च को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के साथ शुरू होगी। चिंतन बैठक में दोनों दिन विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर सत्र होंगे। सत्र-समापन के बाद सभी मंत्री बस से ही भोपाल वापस आयेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने चिंतन बैठक की तैयारियों के लिए उप समिति गठित की है। समिति में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल शामिल हैं।

Post a Comment

और नया पुराने