कोरोना महामारी की चौथी लहर के आसार नहीं : विशेषज्ञ


नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने का दावा करते हुए विषाणु विज्ञानी डॉ. टी जैकब जॉन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि देश में तब तक महामारी की चौथी लहर नहीं आएगी, जब तक वायरस का कोई अनपेक्षित स्वरूप सामने नहीं आ जाता। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के विषाणु विज्ञान में आधुनिक अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक जॉन के अनुसार, विश्वास के साथ यह कहा जा सकता है कि वैश्विक महामारी की तीसरी लहर समाप्त हो गयी है और देश एक बार फिर स्थानिक बीमारी के चरण में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी निजी अपेक्षा और राय है कि हम 4 सप्ताह से अधिक समय तक स्थानिक बीमारी के चरण में रहेंगे।’

नये केस 662 दिन में सबसे कम : देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3993 नये मामले आए, जो 662 दिन में सबसे कम हैं। इसी के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 49,948 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, 108 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,15,210 तक पहुंच गयी है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है।

Post a Comment

और नया पुराने