बालाघाट : बच्चों को खूब भाई, मां फाउंडेशन की गुलाल, पिचकारी और मिठाई

आनंद योग केन्द्र में अनाथ बच्चों के साथ मां फाउंडेशन ने मनाई होली

बालाघाट। मां फाउंडेशन ने अनाथ बच्चों के केन्द्र, आनंद योग केन्द्र में पहुंचकर बच्चों के साथ होली मनाई। इस दौरान मां फाउंडेशन ने आनंद योग केन्द्र में अनाथ बच्चों को पिचकारी, गुलाल, मिठाई, माला भेंट की। जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी के कई रंग उड़ते रहे।

मां फाउंडेशन विगत लंबे समय से समााजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। फिर वह लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों के जरूरतमंद लोगों को दैनिक उपयोग की सामग्री बांटने का कार्य हो या फिर पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण का कार्य, सभी सामाजिक सेवा के क्षेत्र में मां फाउंडेशन निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहा है। इसी कड़ी में मां फाउंडेशन जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार और सचिव श्रीमती सुनीता सेवईवार के नेतृत्व में सामाजिक सेवा से जुड़े साथियों ने आनंद योग केन्द्र पहुंचकर अनाथ बच्चों के साथ होली का पर्व मनाया और उन्हें होली मनाने के लिए प्रेरित कर सामग्री भेंट की।

मां फाउंडेशन जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि मां फाउंडेशन, सामाजिक सेवा को ईश्वर की पूजा मानकर कर रहा है और आगामी समय में भी सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हर जरूरतमंद के साथ मां फाउंडेशन और उसकी पूरी टीम कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगी।

इस दौरान मां फाउंडेशन जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार, सचिव श्रीमती सुनीता सेवईवार, दिलीप चौरड़िया, अभय मोदी, देवेन्द्र तिवारी, राजेश गंगवानी, डॉ. अक्षय कटरे, संजू वराड़े, संजू शेंडे, अखिलेश नागेश्वर, सुनील राउत, रंजीत गोयल, संतोष धुवारे, प्रतिक चौरावर, डॉ. राणा, श्रीमती सरिता राणा सहित आनंद योग केन्द्र के आचार्य और बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने