दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केजरीवाल के घर पर हमला, तोड़फोड़; सिसोदिया का आरोप-भाजपा के गुंडों ने की तोड़फोड़


नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर कथित तौर पर हमले की सूचना है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला कर दिया। हमलावारों ने सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर भी तोड़ दिये। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गये। 

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, ‘भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की’।

पुलिस के मुताबिक, भाजपा युवा मोर्चा के करीब 150-200 वर्करों ने सुबह केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन केजरीवाल के ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए बयान के विरोध में था। कुछ समय बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए।

उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कई वर्करों को हिरासत में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post