चंडीगढ़। पंजाब में राज्यसभा की कुल 7 सीट हैं। इनमें से 5 सीटों का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इन पांचों सीटों पर चुनाव कार्यक्रम जारी हो चुका है। इसकी प्रक्रिया भी चल रही है। ऐसे में अब 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे भगवंत सिंह मान ने 17 मार्च को विधानसभा का आपात सत्र भी बुला लिया है। इस सत्र में विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। बहुत संभव है कि इसी सत्र में पंजाब में आप की सरकार विधानसभा स्पीकर का भी चुनाव करवा दे ताकि अप्रैल में होने वाले बजट सत्र की तैयारियां शुरू की जा सकें। आप सरकार अपने इस पहले बजट के लिए भी तैयारियां करेगी। विधानसभा चुनावों में पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली-पानी, रोजगार, ड्रग-फ्री पंजाब, अवैध माइनिंग पर रोक लगाने सहित कई घोषणाएं की गई हैं।
आप के वर्तमान में नई दिल्ली से 3 राज्यसभा सांसद हैं। विधानसभा चुनावों में आप ने 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। ऐसे में पंजाब में 9 अप्रैल को खाली हो रही राज्यसभा की पांचों सीटों पर आप प्रत्याशियों का चुनाव जाना लगभग तय है। जिन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें प्रताप सिंह बाजवा, सुखदेव सिंह ढींडसा, शमशेर सिंह ढिल्लों, नरेश गुजराल व श्वेत मलिक शामिल हैं। इतना ही नहीं, बाकी दो सांसदों - बलविंद्र सिंह भुंडर और अंबिका सोनी का कार्यकाल भी इसी साल 7 जुलाई को पूरा होगा।
إرسال تعليق