पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। पटना जिले के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री पर एक युवक ने पीछे से हमला कर दिया। जैसे ही युवक ने हमला किया, सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वायरल हो रही फुटेज में हमला उस समय होता दिख रहा है जब मुख्यमंत्री एक स्थानीय अस्पताल के परिसर में राज्य के एक स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले थे। युवक सिक्योरिटी को चकमा देते हुए तेजी से उन पर लपका और मुख्यमंत्री पर हाथ उठाते हुए दिखाई दिया। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यह उनका गृह क्षेत्र भी है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पर इससे पहले भी हमला हो चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मधुबनी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भी दर्शकदीर्घा में मौजूद शख्स ने सीएम नीतीश पर प्याज और ईंट से हमला कर दिया था।
إرسال تعليق