पुतिन ने मोदी को भारतीय नागरिकों को निकालने में हरसंभव मदद का वादा


नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। श्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच सीधी बातचीत का भी आह्वान किया।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री पुतिन ने भारतीय नागरिकों को निकालने का आश्वासन तब दिया जब श्री मोदी ने उन्हें फोन पर बातचीत के दौरान यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षित निकालने का आग्रह किया। रूस के राष्ट्रपति और श्री मोदी के बीच 50 मिनट की बातचीत हुई है।

सूत्रों ने कहा,“ दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। श्री पुतिन ने श्री मोदी को यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों के बीच वार्ता की स्थिति से भी अवगत कराया। ”

श्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से श्री जेलेंस्की के साथ उनकी टीमों की चल रही वार्ता के अलावा सीधे बातचीत की पहल करने का भी आग्रह किया है।

श्री मोदी ने रूस की युद्धविराम की घोषणा और सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारों की स्थापना की भी सराहना की।

Post a Comment

أحدث أقدم