गोवा: विधायकों के बिखरने के डर से घबराई कांग्रेस, मतगणना से पहले उम्मीदवारों को रिसॉर्ट में किया एकजुट

 

नई दिल्ली। विधायकों के बिखरने के डर से घबराई कांग्रेस ने 10 मार्च की मतगणना से पहले गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को पणजी के पास बम्बोलिम गांव स्थित एक लग्जरी रिसॉर्ट में स्थानांतरित कर दिया है। कांग्रेस ने संभवत: ऐसा 2017 की उस घटना के दोहराने से बचने के लिए किया है, जब वह गोवा में सबसे अधिक सीटें हासिल करने के बावजूद सरकार बनाने में विफल रही थी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोवा के राजनीतिक हालात को देखते हुए पार्टी हो सकता है कि कुछ उम्मीदवारों को बृहस्पतिवार को मतगणना केंद्र जाने की भी अनुमति नहीं दे। 

हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली गोवा सरकार छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले माइकल लोबो ने कहा कि सभी उम्मीदवार मतगणना केंद्र जाएंगे।     

गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी के बीच, कांग्रेस ने मंगलवार शाम को अपने सभी उम्मीदवारों को पणजी से लगभग 5 किलोमीटर दूर बम्बोलिम गांव स्थित एक लग्जरी रिसॉर्ट स्थानांतरित कर दिया। इससे संकेत मिलता है कि सरकार गठन में काफी लंबा समय लग सकता है। 

हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने यह स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि पार्टी अपने उम्मीदवारों किसी स्थान इसलिए एकसाथ रखा है क्योंकि वह संभावित स्थिति के चलते कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है। कलंगुट से चुनाव लडऩे वाले लोबो ने कहा,‘‘हम यहां विपक्ष के नेता दिगंबर कामत का जन्मदिन मनाने के लिए हैं। यह जश्न का समय है।’’ 

कामत ने 8 मार्च को अपना जन्मदिन मनाया। लोबो ने कहा कि कांग्रेस के लिए डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि सभी उम्मीदवार एकसाथ हैं। उन्होंने कहा,‘‘खरीद फरोख्त के बारे में कोई चिंता नहीं है।’’ 

Post a Comment

और नया पुराने