कुत्ते को कुचलने वाला गिरफ्तार


नोएडा। नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र में पुलिस ने पालतू कुत्ते को कुचलने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जप्त कर लिया है।

थाना बीटा-2 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एडब्ल्यूएचओ सोसायटी की विदुषी चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक इनोवा कार चालक ने 28 फरवरी को उसके पालतू कुत्ते जोरा को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और उसने आज कार चालक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इनोवा कार भी बरामद कर लिया है। यह कार एक सैन्य अधिकारी की है, जिसे सुनील चलाता है।

Post a Comment

أحدث أقدم