फूलों की होली और हर्बल गुलाल लगा लिया प्रदूषण मुक्त होली का संकल्प


जबलपुर। पावर ऑफ विमेन ग्रुप द्वारा आयोजित होली उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माला राकेश सिंह ने  दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में फूलों की होली और हर्बल गुलाल से सभी महिलाओं ने एक दूसरे को रंग लगा कर गेम्स खेले। 

क्लब की एडमिन श्रीमति प्रियंका पोद्यार पटैल ने बताया कि अपने आसपास एवं शहर के सभी लाेगों को जागरूक करने के लिए संकल्प लिया कि हम सभी कंडे जलाकर ही होलिका दहन मनाएंगे, प्रदूषण से पर्यावरण को दूषित नहीं होने देंगे। महिला सब इंस्पेक्टर सुनीता पंच, सुमन गौतम, एएसआई शबनम खान, महिला आरक्षक स्वाती का सम्मान किया। सभी महिलाओं ने कैटवाॅक भी किया।  

इस अवसर पर सुषमा शाही, श्वेता सिंह, प्रतिमा, पारूल, प्रीति, रीत, ज्योति, रागिनी, प्रीति सिंह, रितु चौबे, संगीता तिवारी, रीना, लीना, अंजलि, जयंती,  ऋचा, भारती, मीना, ममता, छाया, कुलदीप, शुभदा, शोभा, श्रद्धा आदि सदस्यों की माैजूदगी रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post