मध्य प्रदेश : झाबुआ जिले के पेटलावद में विस्फोटक जब्त


झाबुआ। पुलिस ने जिले के पेटलावद के एक मकान से शनिवार को जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर जब्त किए हैं।

पेटलावद के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) सोनू डाबर ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुमार मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद (51) के घर से जिलेटिन की 28 छड़ें और इतने ही डिटोनेटर जब्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि छह साल पहले झाबुआ जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित इसी कस्बे में हुए भीषण विस्फोट में 89 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Post a Comment

और नया पुराने