बरगी में महिला एवं बाल विकास विभाग की मीडिया कार्यशाला आयोजित
बरगी नगर/जबलपुर l बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय थीम पर महिला एवं बाल विकास विभाग के बरगी सेक्टर के अंतर्गत आज विभाग द्वारा एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला बरगी बस्ती में किया l इस अवसर पर बरगी के परियोजना अधिकारी गौरीशंकर लववंशी ने मीडिया कर्मियों और ग्रामीणों को बताया कि विभाग द्वारा लिंगानुपात को बराबरी पर लाने की मंशा से विभागीय स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त बेटी और बेटे के भेद की मानसिकता को बदलना है। लड़का-लड़की एक समान है कि नारे के साथ बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की थीम पर वे अपनी परियोजना के अंतर्गत इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। जिसका प्रारंभ आज बरगी से किया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले मीडिया के सहयोग की आवश्यकता होगी।
श्री लववंशी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी स्तर पर हर माह एमपीआर रजिस्टर की मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के केस के साथ विविध जागरूकता चलाई जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर हर ग्राम सभा में ग्राम स्तर पर लिंगानुपात की समानता के लिए जन चर्चा की जाएगी स्कूलों में उन्मुखीकरण लिंगभेद लिंगानुपात पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। धर्म गुरुओं के उन्मुखी कार्यक्रम के अंतर्गत भी विविध जाति संप्रदाय के धर्मगुरुओं के साथ बैठकर की जाएंगे। बेटियों के हक की संपूर्ण योजनाओं का लाभ बेटियों को दिलाने और बेटियों के लिए समाज में सुरक्षित और भयमुक्त भेदभाव रहित असमानता युक्त वातावरण के निर्माण के लिए विभाग हर संभव प्रयास करेगा।
इस अवसर पर बरगी सेक्टर की सुपरवाइजर मैडम सुश्री आइरिश मैथ्यू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता कछवाहा समूह की सदस्य आशा झारिया और प्रेमा बाई बर्मन की उपस्थिति रही l
إرسال تعليق