यूपी में 'बुलडोजर बाबा' के बाद एमपी में 'बुलडोजर मामा' सक्रिय


रायसेन। मध्य प्रदेश में भी गुंडों और अपराधियों के मकान पर बुलडोजर चलने वाला है। रायसेन जिले में एक कार्यक्रम में राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के गुडों और अपराधियों से दो टूक कहा है कि अगर वे किसी गरीब और कमजोर की तरफ़ हाथ उठाते हैं तो वे उनके मकान को खोदकर मैदान बना देंगे।

सीएम ने गुंडों और माफियाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश में जितने भी गुंडे और अपराधी हैं, वे सुन लें कि अगर किसी गरीब और कमजोर की तरफ़ हाथ उठाया तो मैं मकान खोदकर मैदान बना दूंगा। चैन से नहीं रहने दूंगा किसी भी कीमत पर। 

उन्होंने कहा, गुंडे और बदमाश यह न समझ लें कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार है। यह मामा का राज है। गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं। मामा का बुलडोज़र चला है। जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देता, तब तक यह रुकेगा नहीं।

अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर के साथ बुलडोजर की तस्वीर वाले होर्डिंग भोपाल में देखे गए थे और प्रदेश की राजधानी में लगे होर्डिंग्स को सही ठहराते हुए बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सीएम शिवराज अपराधियों पर बुलडोजर चलाकर मध्य प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचार में बुलडोजर का खूब इस्तेमाल किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियों में भी बुलडोजर नजर आ रहे थे। यहां तक की उन्हें बुलडोजर वाले बाबा तक संबोधित किया जा रहा था। अब मध्य प्रदेश के भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने राज्य के गुंडों और मवालियों को आगह कर दिया है, कि वे गरीबों को न सताएं, वरना उनकी खैर नहीं। 
 

Post a Comment

أحدث أقدم