अनूपपुर। रीवा-अमरकंटक मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है, दो घायल हैं। सभी नई कार से नर्मदा दर्शन करने अमरकंटक जा रहे थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसा रविवार सुबह अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के करौंदी गाँव के पास हुआ। अनूपपुर के ग्राम महोली निवासी श्रीवास्तव परिवार नई कार खरीदकर घर लाए थे, कार की पूजा-पाठ करने के लिए वे कार में परिजन व पड़ोस के अन्य लोगों के साथ सवार होकर अमरकंटक जा रहे थे। कार में पांच लोग सवार थे। जैसे ही वह रीवा-अमरकंटक मार्ग के करौंदी तिराहे के समीप पहुंचे, कार पेड़ से जा टकराई। कार में सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार दो हिस्सों में बट गई।
मृतकों की शिनाख्त 19 वर्षीय वर्षा पिता दिनेश श्रीवास्तव निवासी सोन मौहरी, 24 वर्षीय सुबोध पिता जमुना श्रीवास्तव निवसी शहडोल एवं मनु सिंह निवासी कोतमा के रूप में हुई है। वहीं साथ में कार में बैठे 22 वर्षीय सौरभ पिता बिहारी लाल शर्मा एवं 22 वर्षीय दिव्यांशु पिता रामप्रकाश श्रीवास्तव दोनों निवासी अनूपपुर घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। राजेंद्र ग्राम थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि सड़क दुर्घटना रविवार सुबह 9 बजे हुई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम में सड़क दुर्घटना में 3 नागरिकों के दुःखद निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति, शोकाकुल परिजनों को आघात सहने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर शोक जताया है, गृहमंत्री ने ट्वीट के जरिये लिखा- अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दे और शोकाकुल परिजन को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति
एक टिप्पणी भेजें