अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष शाहिद खान, संदीप नगपुरे बने सचिव
वारासिवनी। स्थानीय अधिवक्ता संघ का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद खान ने अपने दिनेश कातरे को 5 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। सचिव पद के लिए संदीप नगपुरे ने भेजेन्द्र रहांगडाल को 66 के मुकाबले 75 मत पाए। जिसके बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयों एवं शुभकामनाएं दीं ।
स्थानीय अधिवक्ता संघ निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र कोहाड और महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता संघ में कुल अधिवक्ता 151 मतदाताओं का पंजीयन है। आज हुए अधिवक्ता संघ निर्वाचन में 142 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए शाहिद खान को 73 एवं दिनेश कातरे को 68 मत प्राप्त हुए जबकि 1 मत अवैध घोषित किया गया। इसी प्रकार सचिव पद के लिए भी 151 मतदाताओं में से 142 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। जिसमें संदीप नगपुरे को 75 तो भेजेन्द्र रहांगडाले को 66 मत प्राप्त हुए 1 मत को अवैध घोषित किया गया। इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए शाहिद खान ने 5 मतों से जीत हासिल की। सचिव पद के लिए संदीप नगपुरे ने 9 मतों से जीत हासिल का सचिव पद पर कब्जा किया।
शान्ति पूर्ण रहा मतदान
निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कोहाड और महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता संघ का निर्वाचन पूर्ण रूप से शान्तिपूर्ण रहा। किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ। सभी अधिवक्ताओं ने गम्भीरता पूर्वक मतदान में हिस्सा लिया। जिसके लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं ।
अधिवक्ता संघ परिवार जैसा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहिद खान ने कहा कि आज शान्तिपूर्ण हुए मतदान में उन्हे जीत हासिल हुई है।यह चुनाव अधिवक्ताओं का है, बहुत कम मतों से उन्हे मौका मिला है। अधिवक्ता संघ उनके परिवार जैसा है। आगामी दिनों में बैठक कर सभी को साथ लेकर आगामी योजना बनाई जायेगी। जिसमें उनकी प्राथमिकता रहेगी कि अगर किसी अधिवक्ता के साथ कोई विपत्ती आ जाती है तो उनके एवं उनके परिवार के लिए सहायता कोष तैयार कर उन्हे सहायता प्रदान करना रहेगी।
सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे
निर्वाचित सचिव संदीप नगपुरे ने कहा कि आज उन्हे बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अधिवक्ताओं ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, वह अपने व्यवहार एवं कार्य से उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सभी को साथ लेकर आगामी योजना बनाकर उस पर कार्य करेंगे।
वरिष्ठता जीत गई
मात्र 5 मतों से हार अध्यक्ष पद गंवाने वाले दिनेश कातरे ने कहा कि शाहिद खान बहुत वरिष्ठ हैं। उन्हे वरिष्ठता का लाभ मिला। हम सब एक परिवार की तरह हैं, मिल-जुलकर अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें