10 रुपए के नोट पर प्रेमिका ने लिखा संदेश- विशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है, मुझे भगाकर ले जाओ

 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक नोट की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसपर एक लड़की की तरफ से अपने प्रेमी को संदेश दिया गया है कि उसकी जल्द शादी होने जा रही है। वह उसे भगा ले जाए। यह संदेश 10 रुपए के एक नोट पर लिखा गया है। नोट पर लड़की की तरफ से शादी की तारीख भी लिखी गई है। उसने लिखा- विशाल मेरी 26 अप्रैल को शादी है। मुझे भगा के ले जा। आईलवयू। तुम्हारी कुसुम।

गौरतलब है कि एक समय 10 रुपए के नोट पर 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखे तस्वीर ने काफी सुर्खिया बटोरी थी। लोगों ने उस वक्त इसपर खूब मीम्स और चुटकुले बनाए थे। अब कुसुम नाम से लिखे इस संदेश पर लोगों द्वारा खूब मीम्स बनाए जा रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए एक शख्स ने लिखा- पता चला 26 अप्रैल को 10 विशाल पहुंच गए कुसुम को भगाने।

एक ने लिखा- ट्विटर अपनी शक्ति दिखाओ। 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये संदेश विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वाले को मिलाना है। कृपया सभी जाननेवाले विशाल को टैग करें।

एक ने टिप्पणी की- मैसेज में लिखा है, ''विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को तय है, प्लीज मेरे साथ भाग जाओ. आई लव यू. तुम्हारी 'कुसुम'।'' अभी भी ऐसी प्रेम कहानियां समाज में मौजूद हैं, मुझे उम्मीद है कि विशाल 26 अप्रैल से पहले इसे भगा ले जाएगा! देसी भारतीय प्रेम कहानियां...।

Post a Comment

और नया पुराने