हलाल विवाद : हिन्दू मीट विक्रेता का अनोखा ऑफर, सनी लियोन के चाहने वालों को देंगे 10 प्रतिशत छूट


बेंगलुरु। सनी लियोन के सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर एक मीट दुकानदार ने घोषणा की है कि वो उनके चाहने वालों को मीट खरीदने पर दस फीसदी की छूट देगा। जी हां, कर्नाटक के माड्या जिले में बीते दो साल से डीके मीट हाउस नाम की दुकान चलाने वाले प्रसाद केएन ने कहा कि वो पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। 

प्रसाद केएन ने कहा कि सनी जिस तरह से चैरिटी का काम करती है, बेसहारा लोगों की मदद करती हैं। उससे प्रभावित होकर मैंने सोचा कि सनी लियोन के नाम पर लोगों को मीट खरीदने में छूट देनी चाहिए। 

जब प्रसाद से यह पूछा गया कि ऐसा तो नहीं की वो अपनी दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए सनी लियोन के नाम का सहारा ले रहे हैं तो प्रसाद केएन ने कहा, “मैं सचमुच उनका बहुत बढ़ा प्रशंसक हूं, इसलिए मैंने ये सोचा कि क्यों न उनके चाहने वालों को मैं अपनी ओर से मीट खरीदने के लिए 10 फीसदी छूट दे रहा हूं। अगर उनके फैन बढ़ते हैं, तो वह और ज्यादा चैरिटी के कामों में अपना योगदान दे पाएंगी।

उन्होंने कहा, "सनी लियोन को लोग आज भी पोर्न इंडस्ट्री के साथ जोड़कर देखते हैं। मैं अक्सर अपने दोस्तों से उनके बारे में सुनता रहता था। उसके बाद धीरे-धीरे मेरी दिलचस्पी उनमें बढ़ने लगी और फिर मैंने सनी लियोन के बारे में पढ़ना शुरू किया। तब मुझे पता चला कि उन्होंने हमारे समाज के लिए कितना कुछ किया है।"

प्रसाद ने कहा कि सनी लियोन ने लड़की को गोद लेने, स्कूल चलाने और कोविड-19 महामारी के दौरान आम लोगों की कितनी मदद की। वह वास्तव में मेरे लिए तो सनी लियोन किसी रोल मॉडल से कम नहीं हैं। इसलिए मैंने उनके चाहने वालों को मीट खरीदने पर 10 फीसदी की छूट देने का फैसला किया।”

हालांकि प्रसाद ने साथ में यह भी कहा कि वो केवल उन्हीं ग्राहकों को सनी लियोन योजना के तहत छूट देंगे जो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सनी लियोन को फॉलो करते हों।

इसके साथ ही प्रसाद ने कहा कि उनकी सनी लियोन योजना काफी लोकप्रिय हो रही है और यही कारण है कि मेरे दुकान की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और ग्राहकों की भी लंबी लाइन लग रही है। 

इसके साथ ही जब प्रसाद से हलाल मीट विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हमारे इलाके में मुस्लिम ग्राहक नहीं हैं। इसलिए मैं अपनी दुकान में झटका मीट बेचता हूं और वैसे भी मैं एक छोटा सा दुकानदार हूं और मेरा इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।”

Post a Comment

أحدث أقدم