बरगी नगर/जबलपुर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सहयोग से दिव्यांजगन हेतु प्रीपेरेटरी शिविर का आयोजन बरगी नगर के शासकीय चिकित्सालय में आयोजित हुआ। शिविर का औपचारिक उद्घाटन न्यायधीश/सचिव मनीष सिंह ठाकुर, मोहम्मद जिलानी और हरदौली सरपंच पंचदेव महतो ने किया।
प्रीपेरेटरी कैम्प में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से परीक्षण करने एवं उनके उपकरण की आवश्यकता का निर्धारण महावीर सेवा संस्था और एलिम्को संस्था द्वारा माप आदि की कार्यवाही कर कृत्रिम अंग प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया। शिविर में लगभग 110 लोगों का कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन कर पंजीयन किया गया। जिसमें 68 अस्थि रोग 15 नेत्र रोग 10 मानसिक विकलांग और 16 नाक, कान, गला के मरीजों को चिन्हित किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त बरगी और बरगी नगर के पैरा लीगल वालंटियर परवेज खान, आरती साहू, दिनेश राजपूत, पवन सैनी, परमानंद कटिया, धनेंद्र कुमार काछी और सच्चा प्रयास संस्था बरगी नगर के कार्यकर्ता लता कुशवाहा, कीर्ति चक्रवर्ती, सत्येंद्र कुमार झारिया, लखन बंशकार, रानू यादव उपस्थित रहे।
शिविर में आसपास की ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक और बरगी स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जबलपुर एसडीएम पीके सेनगुप्ता का विशेष सहयोग रहा ।
एक टिप्पणी भेजें