सेंट्रल स्कूल में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 13 अप्रैल तक होंगे आवेदन


नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए जारी पहली कक्षा की दाखिला प्रक्रिया में अभिभावकों को एक बार फिर राहत दी है। केंद्रीय विद्यालय में आवेदन के इच्छुक अभिभावक 11 अप्रैल की बजाय अब 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। 28 फरवरी से जारी दो चरणों की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में भी 3 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया था।

28 फरवरी को शुरू हुई थी केवी में आवेदन प्रक्रिया 
केवीएस नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले आवेदन की तिथि 28 फरवरी से 21 मार्च रखी गई थी। पहली कक्षा की आयुसीमा को लेकर अदालत में विचाराधीन मामले के कारण दिल्ली हाईकोर्ट ने इस आवेदन प्रक्रिया को 3 हफ्ते तक बढ़ाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद अभिभावकों को 11 अप्रैल तक आवेदन करने की छूट मिल गई थी।
 
दूसरी बार बढ़ी अंतिम तिथि 
लेकिन अब दूसरी बार इस तिथि में 2 दिनों का एक्टेंशन दिया गया है। अब 13 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे। बता दें देश में कुल 1248 केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा में दाखिले के लिए योग्य छात्रों के लिए यह आवेदन ले रहे हैं। 13 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद योग्य बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने