नर्मदापुरम। प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में अंग्रेजों के जमाने में सुखतवा नदी पर बना पुल उस वक्त अचानक ढह गया जब एक ट्राला इसे पार कर रहा था। इसके चलते भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है।
हालांकि, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 138 पहिये का एक ट्राला इस संकीर्ण पुल को पार कर रहा था।
उन्होंने कहा कि पुल के ढहने से यह ट्राला सूखी सुखतवा नदी में गिर गया। वर्तमान में इस नदी में पानी नहीं है। सिंह ने बताया कि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ट्राला चालक ने शुरू में मामूली दर्द की शिकायत की थी, लेकिन वह जल्द ही मौके से चला गया। वाहन के साथ गिरने वाले पांच और लोग बिल्कुल ठीक हैं।’’
सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त यह ट्राला हैदराबाद से नर्मदापुरम जिले के इटारसी जा रहा था और इसमें भारी ट्रांसफार्मर लदे हुए थे। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सुखतवा गांव में हुए इस हादसे के बाद यातायात को हरदा के रास्ते बैतूल की ओर परिवर्तित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि 25 फुट ऊंचे इस पुल का इस्तेमाल रोजाना करीब 5,000 वाहन किया करते थे।
إرسال تعليق